मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को हाहाकार मच गया. दरअसल, स्पाइसजेट एयरलाइन के एक बॉम्बार्डियर Q400 एयरक्राफ्ट में उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण से उड़ान भरते समय विमान का बाहरी पहिया टूटकर नीचे गिर गया. स्पाइसजेट एयरलाइन का यह विमान गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से 75 यात्री और क्रू सदस्यों के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था.
हालांकि, विमान में गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय ही यह घटना घटी, लेकिन फिर भी विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से मुंबई में लैंडिंग की. लेकिन, इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूरी तरह इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
AAI के अधिकारी ने घटना के बारे में दी जानकारी
अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि जब कांडला एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने हवा में कोई चीज नीचे गिरते हुए देखी, तब तक विमान उड़ान भर चुका था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ‘कांडला ATC विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद किसी चीज को नीचे गिरते हुए देखा था. इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी विमान के पायलट को दी और विमान से गिरी चीज को लाने के लिए एटीसी जीप को भेजा.’
उन्होंने कहा, ‘जब एटीसी जीप रनवे पर पहुंची तब उन्होंने देखा कि विमान के बाहरी पहिया और उसके धातु के रिंग्स गिरे हुए थे.’
मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट पर था बचाव दल
विमान का पहिया गिरने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दमकल गाड़ियों और बचाव दल को हाई अलर्ट पर रखा गया था. हालांकि, विमान ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को शाम 4 बजे सुरक्षित रूप से लैंडिंग की. मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा, ‘हवा में गंभीर खतरे के बावजूद विमान खुद टैक्सी करता हुआ टर्मिनल तक पहुंचा और यात्री बिना किसी अप्रिय घटना के सुरक्षित विमान से उतर गए.’
एयरलाइन ने घटना को लेकर दिया आधिकारिक बयान
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस घटना को लेकर आधिकारिक बयान में कहा, ‘12 सितंबर को कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के एक Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया. फिर भी विमान अपनी यात्रा जारी रखते हुए मुंबई पहुंचा और सुरक्षित लैंडिंग की. मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान अपनी ताकत से टैक्सी करता हुआ टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतरे.’
DGCA के पूर्व अधिकारी घटना को लेकर क्या कहा?
वहीं, DGCA के एक पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘विमान का पहिया निकल जाना एक गंभीर घटना है, लेकिन क्योंकि पहिए का असेंबली दो यूनिट का होता है और एक पहिया विमान से जुड़ा हुआ था, इसलिए स्थित संभाल ली गई. लेकिन विमान में से अगर एक निकल गया, तो दूसरा पहिया भी निकल सकता था.’
अधिकारी ने कहा, ‘विमान के पायलट ने इस घटना के बाद वापस कांडला लौटने के बजाए मुंबई में उतरने का फैसला किया. यह हो सकता है कि उनका मानना रहा होगा कि मुंबई का रनवे लंबा है, जो इस तरह के मुश्किल हालातों में लैंडिंग के लिए बेहतर है.’
