Search
Close this search box.

Jharkhand: धनबाद में अवैध कोयला खदान धंसी, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित चापापुर ओसीपी में बड़ा हादसा हो गया. अवैध कोयला उत्खनन के दौरान खदान धंस गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने तत्काल एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल) धनबाद पहुंचाया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी भी कम से कम पांच लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर जुट गए और खुद ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह हुआ जब दर्जनों लोग अवैध तरीके से कोयला निकालने खदान में उतरे थे. अचानक मिट्टी खिसकने से कई लोग अंदर ही फंस गए.

घटना के बाद अस्पताल में भर्ती घायल
घटना में घायल शख्स को जब एसएनएमएमसीएच लाया गया तो उसके परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज कराया जा रहा है.

मामले में पुलिस कर रही जांच
निरसा थाना की पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और बचाव अभियान चल रहा है. हालांकि, खदान में फंसे लोगों की सटीक संख्या को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी. फिलहाल मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है.

हादसे के बाद इलाके में दहशत
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण खदान के पास जाने से डर रहे हैं. वहीं, मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अवैध खनन पर सख्त रोक लगाई जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों.

admin
Author: admin

और पढ़ें