Search
Close this search box.

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 1.97 करोड़ की ठगी, साइबर अपराधियों पर मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर एक कंपनी के अधिकारी से 1 करोड़ 97 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की ओएसिस होम्स सोसाइटी निवासी संदीप जैन, जो एक बाइक निर्माण कंपनी में अधिकारी हैं, ने साइबर ठगी का शिकार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पीड़ित के अनुसार, 15 जून को उन्हें एक मैसेज मिला जिसमें दावा किया गया था कि शेयर मार्केट में निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलेगा. शुरुआत में संदीप जैन ने उस मैसेज पर विश्वास कर निवेश से जुड़ी जानकारी लेने के लिए संपर्क किया. उन्हें एक स्टॉक ट्रेडिंग ग्रुप से जोड़ दिया गया. इस ग्रुप में शेयर बाजार में लाखों का मुनाफा कमाने की बातें की जा रही थीं और खुद को विशेषज्ञ बताने वाले लोग उन्हें ट्रेनिंग दे रहे थे.

14 बार में 1.97 करोड़ रुपये निवेश कर दिए
23 जून को निवेश के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरवाया गया और 25 जून को एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया. ऐप पर अकाउंट खुलवाने के बाद पीड़ित ने कम रकम का निवेश किया. शुरुआत में लाभ दिखने पर उन्हें विश्वास हो गया और धीरे-धीरे उन्होंने कुल 14 बार में 1.97 करोड़ रुपये निवेश कर दिए.

पीड़ित को ऐप पर दिखाया गया कि उनकी रकम करोड़ों रुपये तक पहुंच गई है. लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम निकालने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनसे 1.65 करोड़ रुपये टैक्स के नाम पर और जमा करने का दबाव बनाया. इस पर संदीप को शक हुआ और उन्होंने आगे पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए तकनीकी टीमों को लगाया गया है.

admin
Author: admin

और पढ़ें