नोएडा के सर्फाबाद गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवक ने संपत्ति विवाद में अपने पिता की ईंट से वार कर हत्या कर दी. आरोपी युवक उदय, शराब के नशे में धुत था और हत्या के बाद रातभर शव के पास ही बैठा रहा.
पुलिस ने बताया पुरी वारदात
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि मृतक 40 वर्षीय गौतम कुमार अपने परिवार के साथ सर्फाबाद गांव में रहते थे. शनिवार रात लगभग 10 बजे उनका बेटा उदय शराब पीकर घर पहुंचा और उनसे घर उसके नाम करने की मांग करने लगा. गौतम ने मना किया, जिस पर गुस्से में आकर उदय ने ईंट से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. ज्यादा खून बह जाने के कारण गौतम की मौके पर ही मौत हो गई.
बेटे ने नशे की हालत में किया हत्या
हत्या के बाद बेटा रातभर शव के पास बैठा रहा. सुबह वह अपने ताऊ के घर गया और पिता की हत्या की जानकारी दी, लेकिन ताऊ ने इसे नशे में बकवास समझा और उसे वापस भेज दिया. बाद में जब परिवार के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे, तो गौतम का खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर-113 थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर ली है.
ये थी हत्या की वजह
गौतम ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी से एक बेटी और दूसरी पत्नी से एक बेटा उदय था. उदय परिवार का इकलौता बेटा है और कम उम्र से ही शराब पीने का आदी हो गया था. वह पहले भी कई बार पिता से झगड़ा कर चुका था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम का शव खून से लथपथ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
