देशभर में करोड़ों लोग नौकरी करते हैं और उनकी सैलरी से हर महीने कुछ पैसा EPFO यानी भविष्य निधि खाते में जमा होता है. यह पैसा रिटायरमेंट के बाद या किसी जरूरी समय में काफी मदद करता है. अभी तक इसे निकालना आसान नहीं था. लंबा प्रोसेस, डॉक्यूमेंटेशन और समय की वजह से कर्मचारियों को काफी दिक्कतें होती थीं. अब यह सब बदलने वाला है. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) जल्द ही EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है, जो पीएफ सेवाओं में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आएगा. इस नए सिस्टम से PF निकालना, अपडेट करना और क्लेम करना पहले से कई गुना आसान हो जाएगा.
क्या है EPFO 3.0 और क्यों है खास?
EPFO 3.0 एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जिसे खासतौर पर PF अकाउंट होलर्डस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है. इसका मकसद है कि कर्मचारी बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाए, आसानी से अपने PF खाते से जुड़े काम खुद कर सकें. इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि अब PF का पैसा ATM और UPI जैसे तरीकों से भी निकाला जा सकेगा.
ATM से कैसे निकलवा सकते हैं PF का पैसा?
अब EPFO अपने अकाउंट होल्डर को एक EPFO Withdrawal Card देने की तैयारी कर रहा है. यह कार्ड बिल्कुल बैंक के ATM कार्ड जैसा होगा और इसे आपके PF खाते से लिंक किया जाएगा. आप इसे किसी भी ATM में डालकर पैसे निकाल सकेंगे. यह कार्ड सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने अपना UAN (Universal Account Number) आधार और बैंक अकाउंट से लिंक किया होगा.
UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा
जैसे आप PhonePe, Google Pay या Paytm से बैंक अकाउंट से पैसे भेजते या निकालते हैं, वैसे ही अब आप अपने PF अकाउंट से भी UPI के जरिए पैसे निकाल सकेंगे. इसके लिए आपको अपने UPI, ID को अपने PF अकाउंट से लिंक करना होगा. इमरजेंसी में अब पैसे निकालना सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर होगा और लंबे डॉक्यूमेंट प्रोसेस से छुटकारा मिलेगा.
इस प्लेटफॉर्म को जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी परीक्षण के कारण इसमें थोड़ी देर हो गई. अब यह बहुत जल्द शुरू किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही सिस्टम पूरी तरह तैयार हो जाएगा, इसे देशभर में लागू किया जाएगा.
