Search
Close this search box.

‘B का मतलब बीड़ी और बिहार’ के बाद बवाल ‘C से कांग्रेस और करप्शन’ तक जा पहुंचा, जानें क्या है पूरा विवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केरल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि अब ये पोस्ट एक्स से हटा दी गई है. कांग्रेस ने तंबाकू उत्पाद पर जीएसटी कटौती का हवाला देते हुए कहा कि बीड़ी और बिहार की शुरुआत बी से होती है और इसे अब पाप नहीं माना जा सकता.

बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने इसे पूरे बिहार का अपमान बताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय माताजी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान. यही कांग्रेस का असली चरित्र है, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.”

संजय कुमार झा ने बेहद शर्मनाक कृत्य बताया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता संजय कुमार झा ने इसे कांग्रेस का एक और बेहद शर्मनाक कृत्य बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं आपको बता दूं कि ‘बी’ का मतलब सिर्फ ‘बीड़ी’ नहीं है, इसका मतलब ‘बुद्धि’ भी है, जो आपके पास नहीं है. ‘बी’ का मतलब ‘बजट’ भी है, जिससे आपको बिहार को विशेष सहायता मिलने पर जलन होती है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिहार का मज़ाक उड़ाकर कांग्रेस ने न केवल एक बार फिर बिहार की जनता का अपमान किया है, बल्कि देश और लोकतंत्र के गौरवशाली इतिहास का भी मज़ाक उड़ाया है.

शहजाद पूनावाला ने क्या कहा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि यह पोस्ट पार्टी की “बिहार विरोधी मानसिकता” को दर्शाता है. पूनावाला ने एक वीडियो बयान में कहा कि अगर वे बी का मतलब बीड़ी और बी का मतलब बिहार कह रहे हैं, तो उन्हें सी का मतलब कांग्रेस और सी का मतलब करप्शन भी पता होना चाहिए.

बीड़ी पर जीएसटी कम
जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को तय की गई नई दरों के हिसाब से बीड़ी पर अब 18 प्रतिशत टैक्स कर दिया है, जबकि पहले यह 28 प्रतिशत था. जीएसटी परिषद ने बीड़ी के रैपर पत्तों, जिन्हें तेंदू भी कहा जाता है, पर भी टैक्स की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है. तंबाकू और सिगरेट जैसे कई सामान पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई है.

admin
Author: admin

और पढ़ें