Search
Close this search box.

यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोशल मीडिया पर रोजाना ही कुछ न कुछ अलग तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिनमें लोग तरह-तरह की हरकते कर रहे होते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का अपनी बाइक पर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है. और यह स्टंट एक भरी हुई सड़क पर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़का ट्रैफिक के बीच में खतरनाक तरीके से बाइक को लहराते हुए जा रहा है. जिससे खुद के साथ-साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो. बहुत से लोगों की इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

सड़क पर लड़के ने बाइक से किया खतरनाक स्टंट
सड़कों पर कई बार एक्सीडेंट की खबरें देखने को मिल जाती हैं. जिनमें ज्यादातर मामलों में नुकसान छोटे वाहनों को होता है. इसलिए सड़कों पर कार या बाइक चलाते समय सावधानी बरतना काफी जरूरी होता है. लेकिन कई बार हादसा इन वाहनों के चालकों की लापरवाही के कारण भी हो जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार सड़क पर बाइक का अगला पहिया हवा में उछालते हुए चला रहा है.

वहीं वह कभी दाएं तो कभी बाएं बाइक को झुका कर कट मार रहा है. एक मौक पर पर उसे देख कर लगता है कि उसकी बाइक सामने जा रहे कार से टकरा जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होता और लड़का सुरक्षित सड़क पार कर जाता है. सोशल मीडिया पर यह खतरनाक स्टंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @jasonbourne0101 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3.57 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है ‘इस बेफकूफ़ी के लिए 2 शब्द ? इस पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है ‘2 नहीं मैं 4 कहूँगा और वो इस प्रकार हैं..एक दिन मर जाएगा..’ एक और यूजर ने लिखा है ‘बेशक ये बेवकूफी है पर टैलेंट भी तो देखो.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ‘देश इन जैसो से ही परेशान है.’

admin
Author: admin

और पढ़ें