Search
Close this search box.

कर्नाटक में कांग्रेस नेता के घर ED का छापा, 12 करोड़ कैश 6 करोड़ की ज्वैलरी बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कांग्रेस नेता केसी वीरेंद्र के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में 12 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं. जबकि 6 करोड़ रुपए की ज्वैलरी भी जब्त की गई है. ये छापेमारी शनिवार 23 अगस्त को मारी गई.

दरअसल ईडी की ओर से कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र और उनके भाई के कुछ ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी की वजह एक गैरकानूनी सट्टेबाजी से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग केस है. इसको लेकर ईडी की ओर से न सिर्फ कर्नाटक बल्कि कई अन्य राज्यों में भी रेड मारी गई है.

चित्रगुप्ता विधानसभा से एमएलए हैं केसी वीरेंद्र
बता दें कि केसी वीरेंद्र कांग्रेस की टिकट पर चित्रगुप्ता विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. केसी वीरेंद्र पर किंग 567, पप्पी के003 और रत्ना गेमिंग जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों के संचालन का आरोप भी है. इसके साथ ही उनके भाई पर भी कई आरोप लगाए गए हैं. इनमें दुबई से डायमंड साफ्टेक, TRS टेक्नोलॉजी के साथ-साथ प्राइम9 टेक्नोलॉजी नाम की तीन संस्थाओं के संचालन का आरोप है.

शुक्रवार को भी ईडी ने की थी रेड
बता दें कि ईडी की ओर से ये रेड शुक्रवार को भी की गई थी. ईडी का कहना है कि वीरेंद्र की ओर से चलाई जा रही संस्थाएं कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग कारोबार से जुड़ी हैं. ईडी ने कर्नाटक के बेंगलूरु के अलावा राजस्थान के जोधपुर, मुंबई और गोवा के कई कैसिनो जैसे ओशन रिवर्स, बिग डैडी पर भी छापेमारी की है.

admin
Author: admin

और पढ़ें