Search
Close this search box.

शुभमन गिल VS श्रेयस अय्यर, किसे मिलना चाहिए एशिया कप टीम में मौका? रिकॉर्ड देखकर हो जाएगा सब क्लीयर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार दोपहर भारतीय क्रिके टीम का ऐलान होने वाला है. मगर, इससे पहले फैंस के मन में कई सवाल चल रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में भी एक बड़ा सवाल है कि स्क्वाड में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हीरो श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा या फिर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर रनों की झड़ी लगाने वाले शुभमन गिल को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको गिल और अय्यर के टी-20 आंकड़ों के बारे में बताे हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगे कि टीम में जगह पाने का कौन ज्यादा हकदार है.

शुभमन गिल को क्यों मिलना चाहिए मौका?

भारतीय टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल एक कमाल के बल्लेबाज हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर जमकर रन बनाए थे, जो साबित करता है कि वह अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में यदि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में चुना जाता है, तो वह मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

शुभमन गिल के T20I आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139.27 की स्ट्राइक रेट और 30.42 के औसत से 578 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.

श्रेयस अय्यर का पलड़ा क्यों माना जा रहा है भारी?

टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. ऐसे में यूएई की कंडीशंस को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता एक अनुभवी मिडिल आर्डर बल्लेबाज को टीम में चुनना चाहते हैं. यही वजह है कि श्रेयस अय्यर का टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है.

याद हो, अय्यर ने यूएई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अय्यर ने भारत के लिए 51 T20I मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 136.12 की स्ट्राइक रेट और 30.66 के औसत से 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए.

admin
Author: admin

और पढ़ें