Search
Close this search box.

Dahi Handi 2025 Govinda: मुंबईतल्या दोन मंडळांनी सकाळीच 9 थर लावले, जय जवानचे चार एक्के लागले, पण उतरताना पाय सटकला अन्…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुंबई, ठाणे समेत देश के कई हिस्सों में शनिवार 16 अगस्त को दही-हांडी उत्सव (Mumbai Dahi Handi Celebration) बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। भाद्रपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन यानी नवमी को यह पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। इस दिन दही से भरी हांडी को रस्सी के सहारे ऊंचाई पर बांधा जाता है, जिसे तोड़ने के लिए ‘गोविंदाओं’ की टोली मानव पिरामिड बनाकर जोर-आजमाइश करते हैं। उत्सव के दौरान मुंबई में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं और शहर भर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

मुंबई और ठाणे में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला से प्रेरित दही हांडी उत्सव की बड़ी धूम है। दिन निकलने के साथ ही गली मोहल्लों में ‘गोविंदा आला रे आला’ की गूंज सुनाई देने लगेगी। गोविदाओं की टोली दही हांडी यानि मटकी फोड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर जाएगी।

दही हांडी उत्सव में हर साल की तरह इस बार भी राजनीतिक दलों के नेता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बीजेपी, शिवसेना, शिवसेना उबाठा, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) समेत अन्य दलों के नेताओं व संगठनों ने जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई, ठाणे में लाखों के इनाम वाले ‘दही हांडी’ कार्यक्रम आयोजित किए है। यह इनाम मानव पिरामिड (थर) की उंचाई के आधार पर दिए जाएंगे।

admin
Author: admin

और पढ़ें