दिल्ली के मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी ने सुसाइड कर लिया है. जेल की बैरक नंबर 15 में उसका शव चादर से लटका हुआ मिला. जेल प्रशाशन ने उसके शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें, सलमान त्यागी मकोका मामले में बंद दोषी करार दिया गया था और तभी से जेल में बंद था.
सालमन त्यागी पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया.
पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, सलमान त्यागी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक्टिव क्रिमिनल था. वह कई बार जेल जा चुका था. जेल प्रशासन के सूत्रों की मानें तो सुबह जब गश्त के दौरान कैदियों की गिनती की जा रही थी, तभी सलमान अपने बैरक में लटका हुआ मिला.
जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस मामले की खबर फैली, तो जेल में हड़कंप मच गया. इस सुसाइड केस के बाद से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. जेल में सुरक्षा कड़ी होने के बावजूद सलमान त्यागी फांसी बनाने के लिए सामान जुटाया होगा और जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
फिलहाल, जेल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम इस बात की जांच कर रही है कि सलमान त्यागी ने किसी की मदद ली थी या अकेले ही यह कदम उठाया. अगर किसी की मदद ली थी, तो उसे पहले से ही सलमान के इस कदम की जानकारी रही होगी. अब सलमान त्यागी के आसपास रहने वाले अन्य कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है.
