Search
Close this search box.

Jharkhand: झारखंड में सूर्या हांसदा की मुठभेड़ में मौत को लेकर उठ रहे सवाल, CID ने संभाली जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड की सियासत इन दिनों एक कथित मुठभेड़ में मौत के मामले पर गरमाई हुई है. सूर्या हांसदा नाम के शख्स की पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई है और इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. मामला तूल पकड़ने के बाद अब राज्य की सीआईडी (CID) ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली है. अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

कौन था सूर्या हांसदा?
सूर्या हांसदा का नाम कई आपराधिक मामलों में दर्ज था. पुलिस के मुताबिक, वह लंबे समय से वांछित था. खास बात ये है कि हांसदा ने कई राजनीतिक दलों के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. यानी उसका नेटवर्क सिर्फ आपराधिक जगत तक ही सीमित नहीं था, बल्कि राजनीति से भी जुड़ा था.

घटना कहां और कैसे हुई?
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक (SP) मुकेश कुमार ने बताया कि हांसदा को देवघर जिले के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे छिपाए गए हथियार बरामद कराने के लिए राहदबदिया पहाड़ियों पर ले गई.

कुमार के अनुसार, इस दौरान हांसदा ने अचानक पुलिस से एक इंसास राइफल छीन ली और भागने की कोशिश में गोली चला दी. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया.

ये मुठभेड़ नहीं, हत्या है- विपक्ष
इस घटना के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस मुठभेड़ को सीधा “हत्या” करार दिया. उनका कहना है कि पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं किया जा सकता और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए.

मरांडी समेत कई नेताओं और विधायकों का आरोप है कि यह मामला संदिग्ध है और इसके पीछे राजनीतिक कारण भी हो सकते हैं.

कमलडोर हिल्स के पास हुई इस मुठभेड़ ने राजनीतिक विवाद को हवा दे दी है. दरअसल, हांसदा का राजनीतिक बैकग्राउंड और कई पार्टियों से जुड़ाव होने के कारण यह मामला सिर्फ अपराध तक सीमित नहीं रह गया. कई नेताओं का मानना है कि पुलिस ने बिना ट्रायल के ही हांसदा को मार गिराया और इसे एनकाउंटर का नाम दे दिया.

अब CID करेगी जांच
बढ़ते दबाव और विवाद के बीच झारखंड CID ने जांच अपने हाथ में ले ली है. अब एजेंसी यह पता लगाएगी कि मुठभेड़ असली थी या इसमें कोई और सच्चाई छिपी है. जांच में यह भी देखा जाएगा कि गिरफ्तारी के बाद हांसदा को हथियार बरामद कराने के लिए ले जाने की प्रक्रिया नियमों के मुताबिक थी या नहीं, और मौके पर पुलिस की कार्रवाई क्या वैध थी.

admin
Author: admin

और पढ़ें