Search
Close this search box.

79th Independence Day: एमपी के CM मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया. ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. पूरा मैदान ‘वन्दे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’के नारों से गूंज उठा.

इस साल का थीम ‘एक सरोवर, एक संकल्प- जल संरक्षण’ खास रहा. यह केवल देशभक्ति तक सीमित नहीं था, बल्कि लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा और पानी बचाने का संदेश भी दिया.

कार्यक्रम के दौरान आसमान में तिरंगे रंगों के गुब्बारे छोड़े गए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, देशभक्ति गीतों और पारंपरिक नृत्यों ने लोगों का मन मोह लिया. हजारों की भीड़ ने इस शांतिपूर्ण और भव्य आयोजन का आनंद लिया.

जल संरक्षण थीम क्यों खास?
मध्य प्रदेश सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस को जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के नाम समर्पित किया. ‘एक सरोवर, एक संकल्प’के तहत पूरे प्रदेश में अमृत सरोवरों पर विशेष आयोजन हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने का संकल्प लिया था, वैसे ही जल संरक्षण आज की पीढ़ी का सबसे बड़ा संकल्प है.

मनरेगा के तहत अमृत सरोवरों के रखरखाव के लिए अधिकारियों को इन्हें गोद लेने के निर्देश दिए गए हैं. इससे न केवल सरोवरों का संरक्षण होगा, बल्कि ग्रामीण रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

इस बार ध्वजारोहण का सम्मान स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवारों, पद्म पुरस्कार विजेताओं या गांव के सबसे वरिष्ठ नागरिक को दिया गया. यह कदम परंपरा और सम्मान को जोड़ने का एक अनूठा प्रयास रहा.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी और प्रकृति की सुरक्षा एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. पानी बचाना और पर्यावरण को संरक्षित करना उतना ही जरूरी है, जितना स्वतंत्रता सेनानियों का देश को आजाद कराने का संकल्प. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल एक थीम नहीं, बल्कि एक मिशन है, जो हमें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी याद दिलाता है.

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने जिस तरह पड़ोसी शत्रु को मुंहतोड़ जवाब दिया, वह बेमिसाल है. यह ऑपरेशन भारत की शौर्य और सामर्थ्य का प्रतीक है.

लाल परेड ग्राउंड का भव्य आयोजन
लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड और विभिन्न विभागों के दलों ने अपनी शानदार परेड दी. मुख्यमंत्री ने सलामी लेने के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चे और स्थानीय कलाकार देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे. इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे, ताकि उत्सव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हो सके.

अन्य जिलों में भी उत्साह
भोपाल तक ही उत्सव सीमित नहीं रहा. प्रदेश के सभी जिलों में उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों ने तिरंगा फहराया. स्थानीय स्तर पर परेड, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्कूलों और कॉलेजों के बच्चों ने नृत्य, नाटक और परेड के जरिए देशभक्ति का जज्बा दिखाया.

हर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इससे यह सुनिश्चित हुआ कि स्वतंत्रता दिवस का माहौल शांतिपूर्ण और आनंदमय बना रहे.

मुख्यमंत्री निवास में भी ध्वजारोहण
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने निवास परिसर में भी तिरंगा फहराया. इस अवसर पर सचिवालय और निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व आत्म-चिंतन और भविष्य की योजनाओं को साकार करने का अवसर है.

उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और आगामी गणेश उत्सव का जिक्र भी किया. यह बताना खास था कि स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी एक साथ मनाए जा रहे हैं, जो एक सुखद संयोग है.

बीजेपी कार्यालय में तिरंगे को नमन
भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तिरंगे को नमन किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. यह आयोजन देशभक्ति का उत्साह बढ़ाने वाला रहा.

admin
Author: admin

और पढ़ें