Search
Close this search box.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 जवान शहीद, एनकाउंटर में एक आतंकी भी मारा गया; 9 दिनों से चल रही मुठभेड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखाल क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ आज (09 अगस्त, 2025) नौवें दिन भी जारी है. रातभर इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती रहीं. इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात हुई फायरिंग में दो अन्य जवान घायल हुए. सूत्रों के अनुसार, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का लाभ उठाकर कम से कम तीन या उससे अधिक आतंकी अब भी छिपे हुए हैं.

चिनार कोर ने एक्स पर लिखा पोस्ट
कुलगाम में ऑपरेशन अखल को लेकर भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए वीरों, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. भारतीयसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है.’

कुलगाम में सबसे लंबा ऑपरेशन
अखाल के जंगल क्षेत्र में चल रही यह मुठभेड़ कश्मीर घाटी के सबसे लंबे आतंक विरोधी ऑपरेशनों में से एक बन चुकी है. यह ऑपरेशन 1 अगस्त को उस समय शुरू हुआ था जब सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी. अब तक इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई.

हाई-टेक निगरानी और पैरा कमांडो की मदद
ऑपरेशन की निगरानी जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा कर रहे हैं. आतंकियों को ढूंढने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है, जबकि पैरा कमांडो भी ऑपरेशन में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने की थी फायरिंग
एक अधिकारी के मुताबिक, इलाके में आतंकी गतिविधि की गुप्त सूचना मिलने के बाद 1 अगस्त की शाम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की थी.

admin
Author: admin

और पढ़ें