प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी दौरे के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए भावुक अंदाज में कहा कि वह इस ऑपरेशन के बाद पहली बार काशी आए हैं. उन्होंने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या की घटना से मेरा हृदय दुख से भर गया था.
महादेव के आशीर्वाद से लिया बदला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैंने संकल्प लिया था कि बेटियों के सिंदूर का बदला लूंगा, और महादेव के आशीर्वाद से मैंने वो संकल्प पूरा किया.” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भगवान महादेव के चरणों में समर्पित किया. पीएम मोदी की इस टिप्पणी को आतंक के खिलाफ उनके कड़े रुख के रूप में देखा जा रहा है.
