Search
Close this search box.

Japan Russia Tsunami Live: जापान और रूस में सुनामी की दस्तक, भूकंप की वजह से भी मची तबाही, जानें क्या है ताजा अपडेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रॉयटर्स के मुताबिक कामचटका में सुनामी की वजह से 4 मीटर तक की ऊंचाई तक लहरें पहुंची हैं. यहां भूकंप भी आया है, जिसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान की टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (टीईपीसीओ) ने सुनामी को लेकर अपडेट दिया है. उसने बताया कि फुकुशिमा दाइची और फुकुशिमा दाइनी न्यूक्लियर प्लांट के कामगारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.सुनामी से बचने के लिए लोग हवाई से निकलने की कोशिश में हैं, लेकिन कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं.2011 में आई सुनामी ने जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट को नुकसान पहुंचाया था. इसी वजह से अब प्लांट को खाली करवा दिया गया है.अमेरिका के समोआ, एटार्टिका, कोलंबिया, कुक आइलैंड्स, फिजी, गुआम, गुआटेमाला, होलैंड एंड बेकर, इंडोनेशिया, जार्विस आइलैंड और कोस्टा रिका सुनामी की चपेट में आ सकते हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें