Search
Close this search box.

ड‍िंपल यादव के ख‍िलाफ बयान देने वाले साज‍िद रशीदी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को न्यूज नेशन के स्टूडियो में सपा कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ मार दिया. घटना मंगलवार को हुई. जहां मौलाना साजिद रशीदी टीवी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसकी कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरी घटना मंगलवार की है. जहां मौलाना साजिद रशीदी न्यूज नेशन की एक डिबेट में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इस डिबेट में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे. न्यूज स्टूडियो में ब्रेक के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को अचानक से थप्पड़ मार दिया. इस दौरान वहां मौजूद एंकर और अन्य लोगों ने तुरंत बीच-बचाव किया और इस विवाद को रोकने की कोशिश की. मौलाना रशीदी को थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव के रूप में की गई है.

मौलाना रसीदी को क्यों मारा गया थप्पड़?
बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मौलाना रसीदी की इस टिप्पणी के बाद देशभर में उनकी जमकर आलोचना हुई और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही मौलाना रसीदी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई.

विवादित बयान के बाद मौलाना ने दी थी सफाई
वहीं ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने अपने इस बयान का बचाव किया. मौलाना ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा. मौलाना रशीदी ने कहा, “यह कोई बुरा शब्द नहीं है. यहां अगर हम लड़कियों को बिना सिर ढके घूमते देखते हैं, तो हम उनसे कहते हैं, अपना सिर ढक लो.”

admin
Author: admin

और पढ़ें