Search
Close this search box.

कारगिल दिवस पर सीएम योगी का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया अग्निवीर को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण मिलेगा. इससे पहले भी सीएम योगी ने यूपी पुलिस और पीएसी की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 प्रतिशत का आरक्षण देने की बात कही थी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देते हुए उन्हें नमन कर रहा है. इस अवसर पर उन सभी बहादुर सपूतों को जिन्होंने मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया और देश की रक्षा की, उसकी अखंडता को सुनिश्चित किया, उन वीर सैनिकों को नमन करते हुए मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने थोपा था- सीएम योगी

कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने थोपा था और जवानों ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े थे. कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी जहाँ दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री रहता है. लेकिन पाकिस्तान के कायर सैनिक भारतीय सेना के पराक्रम के आगे टिक नहीं पाए. तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए और अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वाजपेयी जी ने कहा कि चाहे अमेरिका हो या कोई भी विश्व शक्ति हो, भारत झुकेगा नहीं.

तीर्थ यात्रियों को पाकिस्तान निशाना बनाता है- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि भारत नई ताकत के रूप में आगे आ रहा, तीर्थ यात्रियों को पाकिस्तान निशाना बनाता है. ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने 22 मिनट में सेना ने आतंकी कैंप खत्म किए. वहीं सीएम ने कहा जो लोग सशक्त भारत नहीं चाहते, वह लोग भारत को आपस में बांटकर दुश्मन को मजबूत करते हैं. उनकी सहानुभूति भारत के प्रति नहीं है, उनकी सहानुभूति भारत के दुश्मनों और भारत में रह रहे घुसपैठियों के प्रति है. यह विभाजन हमें कमजोर करता है इससे हमें बचकर रहना होगा, इससे आगे बढ़ना होगा इससे बचकर रहना होगा.

admin
Author: admin

और पढ़ें