Search
Close this search box.

ढाका के कॉलेज में क्रैश हुआ बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन, हादसे में 19 की मौत, 160 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में एक फाइटर जेट सोमवार दोपहर क्रैश हो गया. हादसे में 19 लोगों की जान गई, जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट शामिल हैं. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, क्रैश में मारे गए पायलट की पहचान फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम के रूप में हुई है. हादसे के समय वह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर थे. इस हादसे में 160 लोग घायल हुए हैं.

चीनी मूल का फाइटर विमान
दुर्घटनाग्रस्त विमान F-7BGI था, जो चीन के J-7 का एडवांस वर्जन है. यह बांग्लादेश एयरफोर्स के बेड़े में शामिल 16 विमानों में से एक था (अब 15 बचे हैं). हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं. एक क्लिप में जलता हुआ इंजन मलबे के नीचे दबा दिखा. दूसरे वीडियो में लोग दौड़ते हुए मलबे की ओर जाते नजर आए.

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
ढाका विमान हादसे में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि अलग-अलग आधिकारिक स्रोतों से मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं. चश्मदीदों के मतुबाकि, कई लोगों ने अपनी आंखों के सामने विमान को इमारत से टकराते हुए देखा.

बांग्लादेश वायुसेना ने जारी किया बयान
बांग्लादेश वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और उत्तरा इलाके में हादसे का शिकार हुआ. देश की फायर सर्विस ने बताया कि मौके पर नौ दमकल यूनिट और छह एंबुलेंस तैनात की गईं.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि हादसे की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘यह राष्ट्र के लिए गहरे दुख का क्षण है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और सभी संबंधित एजेंसियों को स्थिति को अत्यंत प्राथमिकता से संभालने के निर्देश देता हूं.’

admin
Author: admin

और पढ़ें