Search
Close this search box.

श्रापित है Labubu Doll, घर आते ही गई पिता की जान!, इस एक्ट्रेस ने सुनाया खौफनाक किस्सा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड स्टार्स में इन दिनों अजीबोगरीब गुड़िया Labubu doll का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. अनन्या पांडे से लेकर उर्वशी रौतेला तक कई हसीनाएं इस डॉल को अपने बैग पर लटाकर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं. जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस इस गुड़िया पर प्यार लुटा रही हैं. वहीं टीवी की एक हसीना ने इससे जुड़ा एक खौफनाक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जानिए उन्होंने क्या कहा….

अर्चना ने Labubu Doll को बताया हॉन्टिड

दरअसल सलमान खान के शो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया.ये वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टा की स्टोरी पर शेयर किया था. वीडियो में वो Labubu doll को डरावना बताती हुई नजर आई और इससे जुड़ा एक खौफनाक किस्सा भी शेयर किया. अर्चना ने वीडियो में कहा, “मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने ये गुड़िया खरीदी थी. खरीदते ही उसके घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगीं. उसकी दोस्त की शादी, जो तय हो चुकी थी, टूट गई.”

ये डॉल सब बिगाड़ देती है – अर्चना गौतम

अर्चान आगे कहती हैं कि, “ जिस दिन उनके घर में लाबूबू आई, उससे अगले दिन ही उनके पिता की मौत हो गई.” अर्चना ने लोगों से अपील की है कि वो इस डॉल को बिल्कुल ना खरीदे. क्योंकि ये अच्छी नहीं है. ये सब बिगाड़ देती है. इसके आने से ज़िंदगी बर्बाद हो जाती है.” एक्ट्रेस के इस वीडियो पर अब फैंस भी जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आए.

क्या है Labubu Doll ?

बात करें लाबूबू डॉल की तो येएक फिक्शनल कैरेक्टर है. इसे साल 2015 में हांग कांग के आर्टिस्ट कासेंग लुआंग ने बनाया था. जोकि नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है. फिर चीनी कंपनी पॉप मार्ट ने इसे ‘ब्लाइंड बॉक्स’ फॉर्मेट में बेचना शुरू किया था. अब ये हर किसी की फेवरेट बन चुकी है.

admin
Author: admin

और पढ़ें