Search
Close this search box.

5 शूटर… सबके हाथ में हथियार, पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार (17 जुलाई, 2025) की सुबह चंदन नाम के एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस शूटआउट का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमें अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पांच की संख्या में बदमाश बड़े आराम से पारस अस्पताल में घुसते हैं और चंदन जिस वार्ड में रहता है उस तरफ बढ़ते हैं. वार्ड में एक-एक कर सभी पांच बदमाश घुस जाते हैं और गोलीबारी कर हत्या कर देते हैं.

वीडियो में सारे बदमाशों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. यानी पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना आसान होगा. पांच में से चार बदमाशों के सिर पर टोपी है. एक बदमाश जो सबसे आगे है उसने टोपी नहीं पहनी है. हत्या के बाद बड़े आराम से एक-एक कर सभी मौके से फरार हो जाते हैं.

वार्ड के बाहर दरवाजे पर ही निकालने लगे हथियार

वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि यह कोई फिल्म है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हत्या करने वाले बदमाशों के चेहरे पर कोई खौफ नहीं है. वे वार्ड के बाहर दरवाजे पर जैसे ही पहुंचते हैं एक-एक कर हथियार निकाल लेते हैं. सबसे पहले आगे चलने वाले बदमाश ने हथियार निकाला. उसके बाद उसके साथ जो पीछे में अपराधी थे उन लोगों ने हथियार निकाल लिया.

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर सरकार पर किया हमला

बिहार कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए एनडीए सरकार पर हमला किया है. एक्स पर लिखा है, “बिहार का ‘गुNDA राज’. पिछले 17 दिन में 46 मर्डर हुए हैं. अब राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में बदमाश हथियार लेकर घुसे और गोलियां चलाकर मर्डर कर दिया. ये वीडियो देखिए और समझिए बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं.”

‘अब अस्पताल भी सुरक्षित नहीं’

इस घटना के वीडियो को ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के एक्स हैंडल से भी शेयर किया गया है. लिखा गया है, “पटना के पारस अस्पताल में खुलेआम हथियार लेकर घुसे अपराधी.. गोलियों की बौछार में एक और हत्या! बिहार में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब राजधानी के अस्पताल भी सुरक्षित नहीं हैं.. 17 दिन, 46 मर्डर.. यही है सुशासन बाबू का नया बिहार?”

कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार का ‘गुNDA राज’. पिछले 17 दिन में 46 मर्डर हुए हैं. यह वीडियो राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल का है. 5 हत्यारे बेधड़क हथियार लेकर घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाकर मर्डर कर के निकल लिए. बिहार में OTT से भी ज्यादा खौफनाक सीरीज असल जिंदगी में चल रही है.”

मुकेश सहनी बोले- बिहार बना क्राइम कैपिटल

पारस अस्पताल में हुई घटना का वीडियो सामने आने के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी एनडीए सरकार पर हमला किया है. सहनी ने एक्स पर लिखा है, “बिहार बना क्राइम कैपिटल! पटना की सड़कों से लेकर अस्पतालों तक गोलियां चल रही हैं. जनता दहशत में, लेकिन नीतीश-भाजपा की सरकार बेफिक्र है!”

admin
Author: admin

और पढ़ें