Search
Close this search box.

Trump Liberia English Comment: इस देश के राष्ट्रपति की अंग्रेजी सुन चौंक गए ट्रंप! तारीफ सुनकर क्यों भयंकर नाराज हो गया पूरा अफ्रीका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लाइबेरिया के राष्ट्रपति की उनकी अच्छा अंग्रेजी के लिए तारीफ की. 10 जुलाई 2025 को व्हाइट हाउस में 5 पश्चिम अफ्रीकी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने लाइबेरिया के राष्ट्रपति जोसेफ बोकाई की अंग्रेजी बोलने के तरीकों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आप कितनी अच्छी और सुंदर अंग्रेज़ी बोल रहे हैं. आपने इतनी अच्छी अंग्रेजी कहां से बोलना सीखा.

ट्रंप की इस टिप्पणी पर लाइबेरिया समेत पूरे अफ्रीकी महाद्वीप में गुस्सा और भ्रम फैल गया. विपक्षी पार्टी कांग्रेस फॉर डेमोक्रेटिक चेंज-काउंसिल ऑफ पैट्रियट्स के अध्यक्ष फोडे मासाक्विओ ने इसे कृपालु और अपमानजनक बताया. उनका कहना था कि इससे यह साबित होता है कि पश्चिम हमें अफ़्रीकी के तौर पर गंभीरता से नहीं लेता. राष्ट्रपति ट्रंप ने अफ़्रीकी नेता के प्रति बहुत ही अपमानजनक व्यवहार किया. कई लोगों ने इसे औपनिवेशिक मानसिकता का उदाहरण माना, जहां भाषा को सत्ता और वैधता का संकेतक समझा जाता है.

लाइबेरिया और अमेरिका के ऐतिहासिक संबंध
लाइबेरिया और अमेरिका के बीच रिश्ते साधारण नहीं बल्कि ऐतिहासिक रूप से गहरे रहे हैं. लाइबेरिया की स्थापना उन मुक्त दासों की मदद से की गई थी, जो अमेरिका से अफ्रीका लाए गए थे. आज भी लाइबेरिया की राजनीतिक सिस्टम अमेरिका की तर्ज पर है. यहां की सड़कों टैक्सियों और स्कूल बसों का डिजाइन अमेरिकी के ही तर्ज पर है. अंग्रेजी लाइबेरिया की आधिकारिक भाषा है. इस संदर्भ में ट्रंप की टिप्पणी ने लाइबेरियाई नागरिकों को अपमानित महसूस कराया.

क्या यह सिर्फ ट्रंप की व्यक्तिगत शैली थी?
कुछ विशेषज्ञों ने इस घटना को ट्रंप की निजी शैली और कूटनीतिक अप्रोच से जोड़ा. अफ्रीकी मेथोडिस्ट एपिस्कोपल यूनिवर्सिटी के अनुसंधान निदेशक अब्राहम जूलियन वेन्ना ने कहा कुछ लोगों के लिए इस टिप्पणी में विनम्रता की झलक हो सकती है, लेकिन यह उत्तर औपनिवेशिक संदर्भ में भाषा के हथियार के तौर पर इस्तेमाल को भी याद दिलाती है. वेन्ना के अनुसार, ट्रंप की टिप्पणी को बोकाई की कुशलता और वैश्विक स्तर पर संवाद की तत्परता के रूप में भी देखा जा सकता है.

admin
Author: admin

और पढ़ें