Search
Close this search box.

अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, TCS ने टाला इंक्रीमेंट का फैसला; जानें कब से बढ़कर मिलेगी तनख्वाह?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

TCS Increment: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के वर्कर्स को अपने इंक्रीमेंट के लिए तीन और महीनों का इंतजार करना होगा क्योंकि कंपनी ने इसे दूसरी तिमाही तक के लिए टाल दिया है. इस पर कंपनी के चीफ HR ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा, हम अभी तक सैलरी बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाए हैं.

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, TCS हर फाइनेंशियल ईयर में 1 अप्रैल से सैलरी बढ़ाने का प्रॉसेस शुरू कर देता है. पहली तिमाही में 5,090 वर्कर्स ने कंपनी ज्वॉइन की. इसी के साथ देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6,13,000 से अधिक हो गई है. मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि कंपनी में हुई हायरिंग को तिमाही ग्रोथ से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि इसकी प्लानिंग ईयरली की जाती है. बता दें कि पहली तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर 6 परसेंट की बढ़त के साथ 12,760 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.

admin
Author: admin

और पढ़ें