Search
Close this search box.

Fighter Plane Crashed: राजस्थान के चूरू में फाइटर प्लेन क्रैश, दिखा धुएं का गुबार, टुकड़ों में मिला एक शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान के चूरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. भानुदा गांव के पास फाइटर प्लेन क्रैश होने की सूचना है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच रही है. फाइटर प्लेन वायुसेना का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने एक शव टुकड़ो में मिलने का दावा किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई है.

इससे पहले गुजरात के जामनगर जिले में बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. यह घटना जामनगर के सुवर्णा रोड गांव के पास हुई, जहां प्लेन के क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई थी. क्रैश होने के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया था.

हरियाणा के अंबाला जिले में भी बीते 7 मार्च को वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि, पायलट ने समय रहते सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। फाइटर जेट गिरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई थी.

admin
Author: admin

और पढ़ें