एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने बिहार बंद पर कहा, “सड़कों पर उतरे हैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए क्योंकि कहा जाता है कि अगर सड़कें सुनी हो जाए तो संसद आवारा हो जाती है इसलिए सड़कों पर उतरना जरूरी है.”
बिहार बंद के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था पर कहा, “…यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है. लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है… नीतीश कुमार अचेत हैं… वे हाईजैक हो रखे हैं, सब जानते हैं कि चुनाव के बाद उनके साथ क्या किया जाएगा.”
सांसद पप्पू यादव भी बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर दिखे. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “शंखनाद हो गया, जनता सड़क पर उतर गई, वोटबंदी की सरकार उखाड़ फेंकेगा बिहार, राहुल गांधी जी हम बिहारी हैं तैयार.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं. बिहार कांग्रेस ने एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, पटना पहुंच चुके हैं जननायक राहुल गांधी जी. वोटबंदी के खिलाफ बिहार बंद एवं चक्का जाम में होंगे शामिल.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं. बिहार कांग्रेस ने एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, पटना पहुंच चुके हैं जननायक राहुल गांधी जी. वोटबंदी के खिलाफ बिहार बंद एवं चक्का जाम में होंगे शामिल.”
