Search
Close this search box.

सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट, उड़ाएंगी ये घातक लड़ाकू विमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय नौसेना में पहली बार कोई महिला फाइटर पायलट बनी है. सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया नौसेना को फाइटर पायलट बनाया गया है. वे ऐसा करने वाली पहली महिला हैं. इंडियन नेवी के टोही विमान और हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में वीमेन पायलट पहले से हैं, लेकिन आस्था लड़ाकू विमान उड़ाएंगी. नौसेना देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है. अब आस्था की भूमिका भी इसमें और ज्यादा बढ़ जाएगी. नौसेना ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी है.

इंडियन नेवी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें आस्था पुनिया की तस्वीर को भी शामिल किया गया है. नेवी ने पोस्ट में लिखा, ”नेवल एविएशन में एक नया अध्याय जुड़ गया है. भारतीय नौसेना ने 03 जुलाई 2025 को इंडियन नेवल एयर स्टेशन में द्वितीय बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन के साथ एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया. लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल और एसएलटी आस्था पुनिया को रियर एडमिरल जनक बेवली, एसीएनएस (वायु) ने ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ पुरस्कार दिया.”

नौसेना ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि आस्था पुनिया नेवल एविएशन की फाइटर स्ट्रीम में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बनीं.

कौनसा फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी आस्था पुनिया

आस्था को कौनसा फाइटर एयरक्राफ्ट मिलेगा, इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. भारतीय नौसेना के पास कुछ खास तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जो कि आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत के जरिए उड़ान भर सकते हैं. नौसेना के मिग-29 फाइटर एयरक्राफ्ट है. यह विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इसकी कॉम्बैट रेंज 722 किलोमीटर की है, जबकि सामान्य रेंज 2346 किलोमीटर की है. यह 450 किलोग्राम के चार बम, मिसाइलें और अन्य हथियार ले जाने में सक्षम है.

admin
Author: admin

और पढ़ें