Search
Close this search box.

अमेरिका से ही 55 साल पहले मिला था जो घातक हथियार, उसी से इजरायल को दहला रहा ईरान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका ने शायद ही कभी सोचा था कि 55 साल पहले ईरान को जो घातक हथियार उसने दिए थे, आज वही उसके दोस्त इजरायल के लिए काल बन गए हैं. ईरान के पास अमेरिका से 1970 के दशक में मिले लड़ाकू विमान एफ-14 टॉमकैट्स हैं, जो अपने वक्त में सबसे घातक फाइटर जेट थे. उस वक्त ईरान में अमेरिका और पश्चिमी देशों के समर्थन वाली सरकार थी. तब रजा पहलवी की सरकार को 79 ऐसे एफ-14 विमान अमेरिका ने मुहैया कराए थे. ये फाइटर जेट अभी भी इतने मारक हैं कि 55 साल बाद भी ईरान इनका इस्तेमाल कर रहा है.

शीतयुद्ध के दौरान सोवियत संघ के मिग-21 जैसे विमानों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने टॉमहैक फाइटर जेट तैयार किया था. अमेरिकी वायुसेना ने वियतनाम, इराक, अफगानिस्तान से लेकर लीबिया में ऐसे लड़ाकू विमानों से हमला बोला था. अब दुनिया में सिर्फ ईरान ही इनका इस्तेमाल कर रहा है. ईरान के सैन्य अड्डों और परमाणु संयंत्रों के साथ इजरायल इन लड़ाकू विमानों को भी निशाना बना रहा है.

admin
Author: admin

और पढ़ें