Search
Close this search box.

मेक्सिको जा रहे मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, 600 फुट लंबे शिप पर 22 लोग थे सवार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मेक्सिको जा रहे एक मालवाहक जहाज में बुधवार  को भीषण आग लग गई. इस जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स सवार थे. बताया जा रहा है कि जहाज पर आग लगने के बाद अमेरिकी तटरक्षकबल ने त्वरित कार्रवाई की. अभी तक जहाज पर किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक, 600 फुट लंबे इस मालवाहक जहाज पर 22 लोग सवार थे जो मेक्सिको के लाजारो कार्डेनास जा रहा था.

अलास्का तट से करीब 300 मील दूर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बुधवार को अलास्का तट से लगभग 300 मील दूर हुआ. जब 600 फुट लंबे मालवाहक जहाज से आग की लपटें निकलने लगीं. इस जहाज का नाम मॉर्निंग मिडास बताया जा रहा है जिसपर लाइबेरिया का झंडा लगा हुआ था. एलएसईजी डेटा के अनुसार, लाइबेरिया के झंडे वाला मालवाहक जहाज का मेक्सिको के लाज़ारो कार्डेनास के लिए रवाना हुआ था. तटरक्षक बल ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए एयरक्रू और एक कटर जहाज़ मार्ग पर थे, और तीन जहाज़ पहले से ही घटनास्थल पर थे.

हालांकि यूएस तटरक्षक बल और जहाज़ के मालिक, हॉथोर्न नेविगेशन लिमिटेड ने अभी तक इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी है कि आखिर आग लगने की इस घटना में जहाज को कितना नुकसान हुआ और कोई घायल या हताहत भी हुआ है. फिलहाल इस घटना के बारे में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन तटरक्षक बल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तटरक्षक बल हाई अलर्ट पर है.

हडसन नदी में नाव विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

बता दें कि इससे पहले पिछले शनिवार को न्यूयॉर्क में हडसन नदी पर खड़ी एक नाव में विस्फोट हो गया था. जिसमें नाव पर सवार एक शख्स की मौत हो गई थी. यूएस कोस्ट गार्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें बताया गया था कि विस्फोट सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब वह व्यक्ति आग या चिंगारी से जुड़ा काम कर रहा था.

न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, 911 पर कॉल करने वाले पहले उत्तरदाताओं ने नदी में एक 59 वर्षीय व्यक्ति को बेहोश पाया. उसके बाद उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें