Search
Close this search box.

फाइनल में पंजाब की हार से टूट गया प्रीति जिंटा का दिल, आंखों में दिखे आंसू; फैंस बोले- वो ट्रॉफी…,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने पंजाब को 6 रनों हराकर इतिहास रच दिया. आरसीबी 17 साल बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. जहां एक ओर विराट कोहली सहित आरसीबी अपनी पहली ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रही थी. वहीं दूसरी ओर पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा काफी मायूस नजर आईं. उन्हें भी 17 साल से पहली ट्रॉफी का इंतजार था, लेकिन वो पूरा नहीं हो पाया. इससे प्रीति जिंटा का दिल टूट गया. प्रीति के आंखों से आंसू गिरने लगे. प्रीति को इस तरह देखकर उनके फैंस का भी दिल टूट गया. फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है.

हार के बाद प्रीति का टूटा दिल, फैंस का आया रिएक्शन

 

पंजाब की हार के बाद प्रीति को मायूस देखकर उनके फैंस का भी दिल टूट गया. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा कि “भाई, ये भी तो 18 साल से वेट कर रही है.” वहीं एक फैन ने लिखा कि “जैसा कि उम्मीद थी, प्रीति जिंटा के आंखों में आंसू हैं. उनका दिल फिर से टूट गया. मैंने 2014 में इसी तरह का सीन देखा था.“

एक फैन ने लिखा कि “जब कोई कोहली की लॉयल्टी की बात करता है तो, तो हमें प्रिती जिंटा की ताकत और और विलपावर की भी सराहना करनी चाहिए. हां पैसा अच्छा है. लेकिन जो कोई भी खेलों से प्यार करता है, वह जानता है कि हारना कितना दुख भरा होता है. इमोशंस हर किसी के लिए एक बराबर होती हैं. और वह 18 सालों तक उसी जगह पर खड़ी हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह जीतें.”

एक फैन ने लिखा कि “प्रीति जिंटा के लिए दुख हो रहा है….हर साल उनका दिल अपनी फ्रैचाइंजी की वजह से टूटता है, फिर भी वह उसी मुस्कान, उसी एनर्जी के साथ लौटती हैं. वो उस ट्रॉफी की बाकी किसी और से ज्यादा हकदार हैं. एक दिन, यह उसकी होगी.”

admin
Author: admin

और पढ़ें