दिल्ली कैपिल्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. आईपीएल 2025 की फिर दोबारा शुरुआत होने से पहले दिल्ली की टीम से ओपनर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क बाहर हो गए हैं. टीम को ये झटका ऐसे समय में लगा है, जब टीम प्लेऑफ की रेस में पहुंचने से बस कुछ ही कदम की दूरी पर खड़ी है. दिल्ली के लिए आने वाले सभी मुकाबले जीतना बेहद जरूरी है.
बांग्लादेशी खिलाड़ी की टीम में वापसी
दिल्ली कैपिल्स की टीम से ओपनर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के बाहर जाने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी ने उन्हें रिप्लेस किया है. मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली की टीम में 2 साल बाद वापस लौट रहे हैं. इस बात की जानकारी दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की गई है. दिल्ली की टीम अब बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
IPL पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर DC?
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. दिल्ली अब तक 11 मैच खेल चुकी है, जिनमें टीम को 6 मैचों में जीत हासिल हुई है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली का एक मैच ड्रॉ भी हुआ है. इन 11 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने 13 अंक हासिल कर लिए हैं. दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की शुरुआत में बेहतर परफॉर्म कर रही थी, लेकिन आखिरी पांच मुकाबलों में टीम को केवल एक ही जीत हासिल हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. अक्षर पटेल की कप्तानी में DC को अभी तीन मैच खेलने बाकी हैं, जिनमें से दो मुकाबलों को जीतना बेहद जरूरी है. अगर दिल्ली इन 3 में से 2 मुकाबले हार जाती है तो टीम के लिए प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो जाएगा. दिल्ली 18 मई को गुजरात के खिलाफ अपना 12वां मैच खेलने उतरेगी. इसके बाद DC का मुबंई और पंजाब से भी मैच होना बाकी है.
