Search
Close this search box.

सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, पाकिस्तान से तनाव के बीच किए गए थे बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद किए गए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोला जाएगा. इस बात की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रेस रिलीज जारी करके सोमवार (12 मई, 2025) को दी गई. एएआई ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डों को खोलने के लिए एयरमेन को नोटिस (नोटम) जारी किया है.

इन हवाई अड्डों में अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल थे. यहां ये जान लेना भी जरूरी है कि 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द और प्रभावित हुई हैं. भारत में अलग-अलग प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है कि वे जांच कर लें और उसके मुताबिक यात्रा करें.

admin
Author: admin

और पढ़ें