अररिया के फारबिसगंज में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दल्लू टोला में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाके के साथ बम फट गया. हादसे में 14 साल का मो. मुनाजिर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ईंट के पास उसे सुतली से लिपटा बम मिला
घटना गुरुवार दोपहर की है. मुनाजिर स्कूल से लौटने के बाद घर के पीछे खेल रहा था. वहां ईंट के पास उसे सुतली से लिपटा बम मिला. वह उसे खेलने के लिए उठाया, तभी तेज धमाके के साथ बम फट गया. धमाके में उसका बायां हाथ चिथड़ा हो गया. मुनाजिर फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में रहने वाले अलीमुद्दीन का बेटा है.
सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच शुरू की गई. वहां प्लास्टिक, जूट की सुतली और शीशे के टुकड़े मिले हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है.
मामले में एसडीपीओ ने क्या कहा?
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बम घर के पीछे ईंट के पास रखा था. मुनाजिर ने जैसे ही उसे हाथ में लिया, विस्फोट हो गया. बम वहां कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव बढ़ा हुआ है. देश की सेना पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चला रही है. सभी लोग चौकन्ना हैं, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए. इस बीच विस्फोट की खबर से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान है.
