Search
Close this search box.

WAVES Summit 2025 Live: पीएम मोदी ने किया WAVES समिट का उद्घाटन, कहा- ‘भारत के कोने-कोने में है टैलेंट’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

WAVES एक लहर है- पीएम मोदी

WAVES सिर्फ एक संक्षिप्त नाम नहीं है. यह वास्तव में एक लहर है. संस्कृति, रचनात्मकता और सार्वभौमिक जुड़ाव की लहर और इस लहर पर फिल्में, संगीत, गेमिंग, नवाचार और कहानी सुनाना सवार हैं. आज 100 से अधिक देशों के कलाकार, नवोन्मेषक, निवेशक और नीति निर्माता यहां एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं. हम प्रतिभा और रचनात्मकता के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रख रहे हैं. WAVES एक ऐसा वैश्विक मंच है जो हर कलाकार और रचनाकार का है.

पिछले कुछ वर्षों में मैं गेमिंग जगत से लेकर संगीत जगत, फिल्म निर्माताओं और स्क्रीन पर चमकने वाले लोगों से मिलता रहा हूं. इन चर्चाओं में अक्सर भारत की रचनात्मकता, रचनात्मक क्षमता और वैश्विक सहयोग के विषय सामने आते रहे हैं.

500 देशों में गाया गया ये गाना

पीएम मोदी ने कहा- वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, गीत को 500 देशों के लोगों ने गाना गाया. भारत और दुनिया के क्रिएटिव वल्ड की ताकत देख चुके हैं.  हमें जग के मन को जीतना है. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है. कला संसार को भावनाएं देती है.  जब कालीदास ने अभिज्ञानशाकुंतलम लिखी तब क्लासिकल लेखन को एक नई पहचान मिलती है.

आज के दिन 112 साल पहले राजा हरिशचंद्र रिलीज हुई थी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- आज से 112 साल पहले, 3 मई 1913 भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरीशचंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादा साहेब फाल्के थे. ऑस्कर में ट्रिपल आर की सक्सेस में यही दिखता है. एआर रहमान की धुन हो हो या राजामौली की महागाथा, दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है. भारतीय सिनेमा के अनेक दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया है.

admin
Author: admin

और पढ़ें