Search
Close this search box.

Thailand Earthquake: भूकंप के झटकों से रात के अंधेरे में कई बार कांपी धरती, दहशत में लोग, जानें ताजा हालात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाईलैंड के माई होंग सोन प्रांत के वियांग नुएउ में में गुरुवार रात को भूकंप के 2 तेज झटके महसूस किए गए. पहले भूकंप की तीव्रता 3.8 थी. थाई मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती के 4 किलोमीटर नीचे था, जो रात को 10:27 बजे महसूस किया गया. दूसरे भूकंप की तीव्रता 2.4 थी और गहराई 1 किलोमीटर थी. यह रात 10:33 बजे पाई जिले के माई ही उपजिला में आया. थाई मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप से किसी तरह के नुकसान या चोट की कोई खबर नहीं है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और क्षेत्र के निवासियों को सतर्क रहने और किसी भी संभावित घटना के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अनहोनी के लिए तैयार रहें और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से  जारी निर्देशों का पालन करें. साथ ही, जनता से आग्रह किया गया है कि वे सोशल मीडिया या किसी अनधिकृत माध्यम से फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा रखें.

घरों से बाहर निकले लोग
वियांग नुएउ और पाई में रहने वाले लोगों ने बताया कि भूकंप के दौरान कुछ क्षणों के लिए जमीन हिलती हुई महसूस हुई, लेकिन अधिकतर लोगों को इसे लेकर भ्रम की स्थिति भी रही. कुछ लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर रुकने का फैसला लिया.  हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी को किसी प्रकार की चोट या नुकसान नहीं हुआ.

थाईलैंड की राजधानी में भूकंप के तेज झटके 
थाईलैंड में पिछले महीने ही 7.7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसमें बैंकॉक में  30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी. कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई सारे घायल भी हो गए थे. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के झटकों के बाद लोग घर छोड़कर भागने लगे थे, जबकि एक होटल के ऊपरी मंजिल में बने स्विमिंग पूल का पूरा पानी नीचे गिर गया था.

admin
Author: admin

और पढ़ें