Search
Close this search box.

ED ने किया समन तो पेश होने पैदल ही चल पड़े रॉबर्ट वाड्रा, बोले- ‘ये लोग दबाएंगे, मुझे कुछ छिपाने की जरूरत नहीं’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को जमीन सौदे से जुड़े मामले में दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें आज ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है. इससे पहले ईडी ने उन्हें 8 अप्रैल को भी समन भेजा था, लेकिन वे उस दिन नहीं पहुंचे थे.

यह मामला हरियाणा के शिकोहपुर में जमीन सौदे और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ा है. ईडी रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी में हुए पैसों के लेन-देन की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती है.

जानें क्या है पूरा मामला

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी से गुड़गांव के शिकोहपुर इलाके में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी. कुछ समय बाद वाड्रा की कंपनी ने वही जमीन डीएलएफ नाम की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी को 58 करोड़ रुपये में बेच दी. ईडी को शक है कि यह सौदा मनी लॉन्ड्रिंग यानी काले धन को सफेद बनाने की योजना का हिस्सा हो सकता है इसलिए एजेंसी इस जमीन सौदे से हुए इतने ज्यादा मुनाफे के पीछे के पैसों की जांच कर रही है.

‘वो लोग हमेशा दबाते हैं’ 

ईडी के समन को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “ये लोग हमेशा मुझे दबाने की कोशिश करते हैं. जब भी मैं जनता की आवाज उठाता हूं, ये लोग मुझे रोकने की कोशिश करते हैं. मुझे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है. मैं हर सवाल का जवाब देता हूं और आगे भी देता रहूंगा.” वो पैदल चलकर ही ED के ऑफिस जा रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने ABP न्यूज से जमीन सौदे के बारे में कहा, “ED ने पूरी छानबीन कर ली, लेकिन कुछ भी नहीं मिला और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा.”

admin
Author: admin

और पढ़ें