Search
Close this search box.

‘अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है, तो हम परमाणु बम…’ खामेनेई के सहयोगी की बड़ी धमकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (29 मार्च) को ईरान पर बमबारी करने को लेकर धमकी दी थी. जिस पर अब ईरान की ओर से पलटवार किया गया है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी ने सोमवार (31 मार्च) को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर संयुक्त राज्य अमेरिका या उसके किसी सहयोगी की ओर से हम पर हमला किया गया तो ऐसे में ईरान को भी परमाणु हथियार को हासिल करना ही होगा.”

NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई का यह बयान शनिवार (29 मार्च) को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिए उस धमकी के बाद आया, जिसमें ट्रंप ने कहा, था, “अगर ईरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौता नहीं करता है, तो वह ईरान पर बमबारी कर देंगे.” वहीं, ट्रंप ने ईरान को सेकेंड्री टैरिफ के तहत सजा देने की धमकी भी दी.

जिसके बाद खामेनेई ने कसम खाते हुए कहा कि अगर ट्रंप ने अपनी धमकी के तहत इस्लामिक रिपब्लिक पर बमबारी की, तो वह भी इसके जवाब में करारा हमला करेंगे.

परमाणु हथियार को लेकर क्या बोले खामेनेई के सलाहकार

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के सलाहकार ने सरकारी टीवी से कहा, “हम परमाणु हथियारों की ओर नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन अगर यह आपने ईरान के परमाणु मामले में कुछ गलत करते हैं, तो आप ईरान को उसकी सुरक्षा के लिए परमाणु हथियार की ओर बढ़ने के लिए मजबूर कर देंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “ईरान ऐसा कुछ करना नहीं चाहता है, लेकिन हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरे ऑप्शन नहीं होगा. अगर किसी भी समय अमेरिका खुद या इजरायल के जरिए हम पर बमबारी करता है, तो ऐसे में आप ईरान को बिल्कुल अलग तरीके से चर्चा करने के लिए मजबूर कर देंगे.”

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन की ओर से बमबारी करने की धमकी दी थी या किसी फिर उन्होंने ईरान के दुश्मन देश इजरायल के साथ मिलकर हमले करने की धमकी दी थी.

admin
Author: admin

और पढ़ें