Search
Close this search box.

म्यांमार में फिर आया भूकंप, 5.1 तीव्रता से हिली धरती, अब तक 1000 लोगों की मौत | जानें बड़े अपडेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

म्यांमार में शनिवार (29 मार्च, 2025) को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए घातक भूकंप के एक दिन बाद नेपीता में 5.1 तीव्रता के नए झटके महसूस किए गए.

जानें 10 बड़ी बातें

1. म्यांमार की राजधानी नेपीता के पास दोपहर 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर थे. हालांकि ताजा झटकों की वजह से नुकसान या किसी के हताहत होने कोई खबर नहीं है.

2. नेपीता में ताजा भूकंप उस समय आया जब अधिकारी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लगे हैं, जबकि शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली, फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.

3. म्यांमार में बीते दिन शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया और उसके ठीक 11 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे भारी तबाही मची.

4. हादसे में इमारतें, पुल, ऐतिहासिक संरचनाएं, सड़कें और अन्य सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा. म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर मांडले तबाही का केंद्र रहा.

5. ताजा आधिकारिक आंकड़ों की अगर मानें तो कम से कम 1,002 लोग मारे गए हैं और 2,300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बचाव दल मलबे से शवों को निकालने का काम कर रहे हैं. वहीं सरकार ने संकेत दिया है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. सरकार का कहना है कि विस्तृत आंकड़े अभी भी इकट्ठे किए जा रहे हैं.

6. पड़ोसी देश थाईलैंड में भी इसका असर देखने को मिला. भूकंप की वजह से इमारतें हिल गईं और बैंकॉक में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत ढह गई. कम से कम नौ लोग मारे गए.

7. बैंकॉक शहर के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 6 लोगों मृत पाए गए हैं, 26 घायल हैं और 47 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें से अधिकांश लोग राजधानी के लोकप्रिय चतुचक बाजार के पास एक निर्माण स्थल से लापता हुए हैं.

8. थाई अधिकारियों ने बताया कि भूकंप और उसके बाद के झटके देश के ज्यादातर प्रांतों में महसूस किए गए. चियांग माई सहित कई उत्तरी क्षेत्रों में आवासीय भवनों, अस्पतालों और मंदिरों को नुकसान पहुंचने की खबर है. हालांकि, केवल बैंकॉक में ही हताहतों की जानकारी मिली है.

9. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से बात की और कहा कि भारत तबाही से निपटने में देश के साथ एकजुटता से खड़ा है.

10. भारत ने अपने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री पहुंचाई और म्यांमार में राहत और बचाव कार्यों के लिए 80 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) कर्मियों की एक टुकड़ी भेज रहा है.

admin
Author: admin

और पढ़ें