स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता लिखकर वे कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. इस मामले में अब कुणाल को पुलिस ने समन भेजा है. पहले MIDC पुलिस ने कुणाल के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसे आगे जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर किया गया था.
कुणाल कामरा को खार पुलिस ने उनके घर पर समन भेजा है. कुणाल फिलहाल मुंबई में नहीं है, इसीलिए समन कुणाल के पिता को हैंडओवर किया गया है. इसके अलावा कुणाल को पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए भी समन भेजा है और पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है.
‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’
एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता लिखने पर कंट्रोवर्सी को लेकर कुणाल कामरा ने बीती रात एक स्टेटमेंट जारी किया था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कुणाल कामरा ने साफतौर पर कहा कि वे माफी नहीं मांगेगे. उन्होंने लिखा- ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बेड के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा. मैंने बिल्कुल वही कहा जैसा मिस्टर अजीत पवार (फर्स्ट डिप्टी सीएम) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था.’
‘हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है’
अपनी स्टेटमेंट में कुणाल कामरा शूटिंग वेन्यू पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़ करने पर भी भड़कते दिखे. उन्होंने लिखा- ‘एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ एक मंच है. सभी तरह के शो के लिए एक जगह है. हैबिटेट (या कोई दूसरी जगह) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास, न ही किसी राजनीतिक दल के पास इस बात पर कोई पावर या कंट्रोल है कि मैं क्या कहता या करता हूं. कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी वेन्यू पर हमला करना उतना ही बेलकूफी भरा है जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलटना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया.’
