Search
Close this search box.

कुणाल कामरा के ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी पर एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया, ‘हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन इसकी…’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कुणाल कामरा की टिप्पणी का विरोध करने के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से की गई तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन हर क्रिया की एक प्रतिक्रिया होती है.

बता दें कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें