Search
Close this search box.

‘वापस आना मुश्किल है’, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर क्या बोले शशि थरूर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि दिल्ली में पार्टी की वापसी मुश्किल है क्योंकि वह तीन बार से सत्ता से बाहर है. कांग्रेस के भविष्य पर चर्चा करते समय उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कम्यूनिस्ट और समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस तो फिर भी हर राज्य में एक-दो सीट के साथ मौजूद है, लेकिन ये दल तो एकआध राज्य तक ही सीमित हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर शशि थरूर ने कहा कि दिल्ली में तीन बार हार चुके हैं तो जब तीन बार एक राज्य में चुनाव हारते हैं तो हमें भी मालूम है कि वापस आना आसान नहीं है क्योंकि लोग दूसरे ऑप्शंस ढूंढ लेते हैं. ये तो एक बड़ा चैलेंज है.

उन्होंने कहा, ‘कई ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस सिर्फ अलायंस के साथ आगे बढ़ सकती है. जैसे यूपी में कांग्रेस 1996 तक रही और सरकार भी चलाई, लेकिन अब उसकी संभावना बहुत कम है. हम या तो समाजवादी पार्टी या किसी और दल के साथ अलायंस में ही आगे बढ़ सकते हैं. बिहार में भी यही कहानी है. तमिलनाडु में भी हम अलायंस में हैं. तो हर राज्य की कहानी अलग-अलग होती है.’

शशि थरूर ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में जो मजबूती कांग्रेस दिखा सकी, वो पश्चिम बंगाल और बिहार में नहीं दिखा सकेंगे, लेकिन दूसरे तरीके से आगे जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप देश की सरकार में बदलाव लाना चाहते हैं तो ये कंपल्सरी नहीं है कि हम अकेले आएं. हम दूसरे दलों के साथ, जो हमारी सोच से मिलते-जुलते हैं, उनके साथ आगे जा सकते हैं.

शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस एक-दो सीट के साथ हर राज्य में है, लेकिन ये मत भूलिए कि एक जमाने में सोशलिस्ट और कम्यूनिस्ट थे, जिनकी हर स्टेट में प्रेजेंस थी, लेकिन अभी ऐसा नहीं है. कम्यूनिस्ट सिर्फ पश्चिम बंगाल और केरल में है और बंगाल में भी जीरो सीट हैं और केरल में लोकसभा सीट नहीं है. हालांकि, केरल विधानसभा में उनकी अच्छी प्रेजेंस है. उन्होंने कहा कि सोशलिस्ट की बात करें तो सिर्फ उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी है. बाकी समता पार्टी वगैरह तो चले गए.

admin
Author: admin

और पढ़ें