Search
Close this search box.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बोला पाकिस्तान, किसी भी कीमत पर भारत के झंडे को अपनी जमीन पर नहीं लगने देंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान में आज (19 फरवरी) से ICC Champions Trophy 2025 का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. हालांकि, इस बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आवाम के बीच जाकर बातचीत की. उस दौरान उनकी मुलाकात एक वकील से हुई, जिन्होंने भारतीय झंडे पर कमेंट किया.

बता दें कि पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में सारे देश के झंडे को लहराया गया है. हालांकि, भारत के ही झंडे को जगह नहीं दी गई. इस मुद्दे पर जब रियल इंटरटेंनमेंट के शोएब चौधरी ने बात की तो शख्स ने कहा कि किसी भी सूरत में हम भारत का झंडा अपने सरजमी पर नहीं फहराने देगें.

पेशे से वकील पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हम किसी भी हाल में भारत का झंडा स्टेडियम में लगने नहीं देगें. हमने अपने स्टेडियम को रिकॉर्ड दिन में बना दिया था. इसकी तारीफ खुद ICC ने की है. मैं चैलेंज करता हूं अगर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के स्टेडियम आकर देख लेंगे तो उनके हाथ-पैर फूलने लगेंगे.

भारतीय झंडे को लेकर विवाद
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होते ही भारतीय झंडे को लेकर विवाद ने ध्यान खींचा है. पाकिस्तान में भारतीय झंडे को स्टेडियम में जगह न देने से क्रिकेट फैंस के बीच नाराजगी बढ़ रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अपने सारे मुकाबले पाकिस्तान के बजाए दुबई में खेलेगी. इस बात को लेकर भी पाकिस्तान की आवाम चिढ़ी हुई है. भारत ने सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान न जाने का फैसला किया था. हालांकि, इस पर भी विवाद खड़ा हुआ था, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि हमलोग भी साल 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे थे, लेकिन भारत नहीं आ रहा है.

admin
Author: admin

और पढ़ें