Search
Close this search box.

IPL 2025: फ्रैक्चर के कारण बाहर हुआ मुंबई इंडियंस का ये क्रिकेटर, 4.80 करोड़ में खरीदकर जोड़ा था साथ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक के बाद एक खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसका असर आईपीएल 2025 पर भी पड़ने वाला है. लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है कि मुंबई इंडियंस ने नीलामी से अफगानिस्तान के जिस खिलाड़ी को 4 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च करके खरीदा था, वह रूल्ड आउट हो गया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया कंफर्म

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि कर दी है कि ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर की निचली रीढ़, खासतौर पर एल4 कशेरुका में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. यह इंजरी अफगानिस्तान के हालिया जिम्बाब्वे दौरे पर हुई थी. इसलिए वह कम से कम 4  महीने तक एक्शन से बाहर रहने वाले हैं.

ACB ने अपने बयान में लिखा,  ‘अल्लाह गजनफर रीढ़ में खासतौर पर L4 वर्टेब्रा के फ्रैक्चर के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी और उन्हें कम से कम 4 महीने के लिए बाहर रखा जाएगा और इस दौरान उनका ट्रीटमेंट किया जाएगा.’

मुंबई इंडियंस के लिए है बड़ा झटका

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर को 4 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा था. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि गजनफर को फिट होने के लिए कम से कम 4 महीने का समय लगेगा.

रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है. ऐसे में फ्रैक्चर के चलते गजनफर का आईपीएल 2025 मिस करना तय है. अब मुंबई इंडियंस को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

admin
Author: admin

और पढ़ें