सरकारी तेल कंपनियों ने आज 23 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों का ऐलान कर दिया है. पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के रेट सुबह-सुबह छह बजे के आसपास जारी कर दिए जाते हैं. आज जारी रेट लिस्ट के अनुसार, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम महंगे हो चुके हैं. वहीं कुछ राज्यों में दाम सस्ते हुए हैं. वहीं कई ऐसे राज्य भी हैं, जहां आज पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है.
अगर यानि गुरुवार को अगर आप गाड़ी की टंकी को फुल कराने वाले हैं तो इससे पहले यह जरूर जान लें कि आज आपके के शहर में पेट्रोल-डीजल किस रेट में मिलने वाला है. पेट्रोल और डीजल के दाम को जानकर ही घर से बाहर निकलें.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price Today)
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.77 रुपये और डीजल के रेट 87.67 रुपये प्रति लीटर तय किए गए हैं.
मुंबई में पेट्रोल के रेट 103.50 रुपये है. डीजल के रेट 90.03 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये है. वहीं डीजल के रेट 91.82 रुपये प्रति लीटर तक है.
चेन्नई में पेट्रोल के रेट 100.80 रुपये है. डीजल के दाम 92.39 रुपये प्रति लीटर तक है.
अन्य राज्यों की बात करें तो आज बिहार,हरियाणा,कर्नाटक,केरल,मध्य प्रदेश, मणिपुर, पुडुचेरी, तामिलनाडु और त्रिपुरा में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ गए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट, ओडिशा, राजस्थान, पंजाब, यूपी और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरवाट देखी गई.
पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं. इसके लिए कंपनियों की अधिकारिक वेबसाइट्स जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर जाना होगा. यहां पर आप नए रेट को चेक कर पाएंगे. वहीं तेल कंपनियां SMS सेवा भी दे रही हैं. यहां पर आप अपने शहर के पेट्रोल पंप का पिन कोड भेजे. पेट्रोल पंप का पिन कोड भेजकर सीधे आप अपने फोन पर कीमतें प्राप्त कर सकते हैं.
