22 January Ko Kya Hai: 22 जनवरी…ये वो तारीख है जो शायद ही कभी कोई भूल पाए। क्योंकि इसी तारीख को 2024 में अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिसे लेकर राम भक्तों में एक अलग ही खुशी की लहर दौड़ गई थी। इस दिन रामलला की अद्भुत प्रतिमा को देख हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया था। भगवान का बाल रूप इतना मनमोहक लग रहा था कि मानों वो साक्षात दर्शन दे रहे हों। इस साल 22 जनवरी 2025 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा हो जाएगा। ऐसे में राम भक्तों में इस चीज को लेकर काफी जिज्ञासा है कि इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर में क्या कुछ होगा? क्या इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाएगा?…चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
22 जनवरी को क्या है?
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि 22 जनवरी 2025 को रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस नहीं मनाया जाएगा क्योंकि ये दिवस पहले ही 11 जनवरी 2025 को प्रतिष्ठा द्वादशी के नाम से मनाया जा चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ हिंदू त्योहारों की तरह मनाने का निर्णय लिया गया है। जैसे दिवाली, होली, जन्माष्टमी, महाशिवरात्रि… जैसे सभी हिंदू त्योहार हिंदू तिथि के हिसाब से मनाए जाते हैं वैसे ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सालगिरह भी एक खास तिथि पर मनाई जाएगी और ये विशेष तिथि है पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी। जो इस बार 11 जनवरी को पड़ी थी। इसलिए ही इस साल प्रतिष्ठा द्वादशी का त्योहार 22 की जगह 11 जनवरी को मनाया गया था।
