Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/merabmyv/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41
Search
Close this search box.

RG Kar Case: Court Sentences Sanjay Roy To Life Imprisonment And Rs 50,000 Fine

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

The Sealdah court on Monday sentenced Sanjay Roy to life imprisonment in the RG Kar rape-murder case. The court also imposed a fine of Rs 50,000 on the convict.

This verdict going to come after the court found Sanjay Roy guilty in the rape and murder case on January 18.

Explaining the penalties of the section, the court said to the accused Sanjay Roy, “I told you the previous day the charges you were convicted against and the charges that have been proven against you.”

When asked about his charges, accused Sanjay Roy claimed that he has not done anything and is being “falsely implicated.”
“I have not done anything, neither rape nor murder. I am being falsely implicated. You have seen everything. I am innocent. I already told you that I was tortured. They made me sign whatever they wanted,” accused Sanjay Roy said.

The lawyer of the accused argued that even if the case is “rarest of rare,” there should be scope for reformation. He said, “Even if it is a rarest of rare cases, there should be scope for reformation. The court has to show why the convict is not worth reformation or rehabilitation… The public prosecutor has to present evidence and give reasons why the person is not worth reformation and should be completely eliminated from society…”

Advocate Rehman said, “Sanjay Roy has been sentenced to life imprisonment till death. A fine has also been imposed under 3 sections of BNS on the convict. The court directed the state to give compensation of Rs 17 lakhs to the victim’s family.”

The victim’s parents reacted to Sealdah’s court compensation judgment and said, “We don’t want compensation, we want justice.”

admin
Author: admin

और पढ़ें

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट छोड़ने की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है. जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों द्वारा भ्रामक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा. हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं तो कुछ मीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है. मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा. मांझी ने कैबिनेट को लेकर क्या कहा था? इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी. इस दौरान मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा था कि एनडीए में उनकी पार्टी को उचित तवज्जो नहीं मिल रहा है. हालांकि, इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मांझी ने अपनी बात को स्पष्ट की और कहा कि उनकी एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है. जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जो इतना बड़ा पद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह कोई मामूली बात नहीं है. दिल्ली चुनाव में मैं पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में हूं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट छोड़ने की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है. जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों द्वारा भ्रामक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा. हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं तो कुछ मीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है. मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा. मांझी ने कैबिनेट को लेकर क्या कहा था? इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी. इस दौरान मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा था कि एनडीए में उनकी पार्टी को उचित तवज्जो नहीं मिल रहा है. हालांकि, इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मांझी ने अपनी बात को स्पष्ट की और कहा कि उनकी एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है. जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जो इतना बड़ा पद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह कोई मामूली बात नहीं है. दिल्ली चुनाव में मैं पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में हूं.