पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश दुखी है. मैं हृदय की गहराइयों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की ताकत दें. उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया.”
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “उन्होंने आर्थिक स्थिति को मजबूत की, उदारीकरण उनकी देन है. उन्होंने सादगी भरा जीवन जिया. ऐसा व्यक्तित्व चला गया, जिससे पूरा देश दुखी है.”
कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने की तस्वीरें सामने आई है. आप भी देखिए.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रेवंत रेड्डी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हैं. कांग्रेस दफ्तर से उनके पार्थव शरीर को निगम बोध घाट लाया जा रहा है. कुछ कांग्रेसी कर्यकर्ता मनमोहन सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे हैं.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “जब इंसान चला जाता है तो उसके साथ सारे बैर मिट जाते हैं… लेकिन यहां पर राजनीति हो रही है. मैं छोटा सा सवाल करता हूं कि अगर अटल जी का संस्कार होना होता और कोई कहता कि राज घाट पर नहीं होगा वहां स्मारक नहीं बनेगा, कहीं और बनेगा तो कैसा लगता?… ये मसला किसी पार्टी का नहीं देश के इतिहास का है. ये इंसान खास था, जीता-जाता इतिहास था. उचित को जानकर उस पर अमल ना करना कायरता है. बड़ा दिल होना चाहिए…”
