देश

बांग्‍लादेश आर्मी ने बॉर्डर पर ‘चिकन नेक’ एरिया में तैनात कर डाले KILLER UAV, इंडियन आर्मी बोलीं- हम अलर्ट पर

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, उस पर भारतीयों में बेहद गुस्सा है. भारत सरकार बार-बार इन घटनाओं पर आपत्ति जता रही है और मोहम्मद यूनुस सरकार के सामने अपनी नाराजगी भी दर्ज करा चुकी है, जिसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. बांग्लादेश ने रिश्तों को बेहतर करने के बजाए अब एक नया कारनामा अंजाम दिया है. उसने पश्चिम बंगाल में चिकेन नेक एरिया के पास टर्किश ड्रोन तैनात कर दिए हैं. ये ड्रोन अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) बायरकतार TB2 हैं और बांग्लादेश ने इसी साल तुर्की से ऐसे 12 ड्रोन खरीदे हैं.

रक्षा मामलों की वेबसाइट आईटीआरडब्ल्यू और इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इन ड्रोन को सर्विलांस और इंटेलीजेंस के लिए 67वीं सेना ऑपरेट कर रही है. कई खुफिया इनपुट्स में भारत की सीमा के पास आतंकी गतिविधियां बढ़ने के संकेत दिए गए हैं. शेख हसीना के पीएम पद छोड़ने और देश छोड़कर भागे जाने के बाद चरमपंथियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं और इस बीच सीमा के पास बांग्लादेश का यह कदम सुरक्षा के लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि, भारत की भी पड़ोसी के हर कदम पर नजर है इसलिए सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Related Articles

Back to top button