झारखंड विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हुआ था. 13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव हुआ और फिर 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ. 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए. इंडिया अलायंस ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की और एक बार फिर से हेमंत सोरेन राज्य के नई मुख्यमंत्री बने. 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली. सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम बने. हेमंत कैबिनेट का विस्तार आज वहीं, 5 दिसंबर को झारखंड में हेमंत कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. इसके बाद कैबिनेट की पहली बैठक 9-12 दिसंबर के बीच बुलाया गया है. गुरुवार दोपहर 12.30 बजे राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा सभी मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा. हेमंत कैबिनेट में 10-11 मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. 10-11 मंत्री लेंगे शपथ बता दें कि प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 56 सीटों पर इंडिया अलायंस ने जीत दर्ज की. वहीं, एनडीए सिर्फ 24 सीटों पर सिमट गई. सूत्रों की मानें तो हेमंत कैबिनेट में सीटों का फॉर्मूला तय किया जा चुका है. कैबिनेट में जेएमएम के 5, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के 1 विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. ये चेहरे हो सकते हैं हेमंत कैबिनेट में शामिल- JMM के ये नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ 1. रामदास सोरेन- रामदास जेएमएम के कद्दावर नेता माने जाते हैं और कई बार विधायक भी रह चुके हैं. जमशेदपुर के घाटशिला से जीत दर्ज कर रामदास दूसरी बार मंत्री पद की शपथ लेंगे. 2. अनंत प्रताप देव- भारी मतों से जीतने वाले अनंत प्रताप देव पहली बार मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. अनंत प्रताप ने पलामू के भवनाथपुर से जीत दर्ज की है. 3. दीपक बिरुआ- चार बार विधायक बनने वाले दीपक बिरुआ को भी मंत्री पद सौंपा जा सकता है. दीपक बिरुआ की झामुमो में मजबूत पकड़ है. 4. सविता महतो- स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो दूसरी बार विधायक बनी हैं. महिला चेहरा के रूप में जेएमएम सविता महतो को मंत्री पद दे सकती है. 5. हफीजुल हसन- हफीजुल हसन अल्पसंख्यक चेहरा हैं. उनके पिता हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम के दिग्गज नेताओं में से एक थे. कांग्रेस के इन नामों की चर्चा- 1. इरफान अंसारी- जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सोरेन के करीबी माने जाते हैं. इरफान अंसारी ने कांग्रेस की टिकट से सीता सोरेन को जामताड़ा से हराया है. 2. दीपिका पांडे सिंह- दीपिका पांडे सिंह पहले भी हेमंत कैबिनेट में रह चुकी है और महिला चेहरे के रूप में उन्होंने दोबारा कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. दीपिका दूसरी बार गोड्डा के महागामा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनी हैं. इन दो कांग्रेस नेताओं के अलावा शिल्पी नेहा टिर्की और राधा कृष्ण किशोर को भी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है. इनके अलावा डॉ रामेश्वर उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी का नाम भी मंत्री के लिए चर्चा में है.
सोल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक योल ने रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देश में मार्शल लॉ लागू होने में उनकी कथित भूमिका को लेकर बढ़ते विवाद के बीच यह इस्तीफा हुआ है।
बता दें राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मंगलवार रात मॉर्शल लॉ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि बुधवार सुबह उन्हें अपना फैसला पलटना पड़ा। मार्शल लॉ कुछ ही घंटे तक लागू रहा। आरोप है कि किम ने कथित तौर पर मार्शल लॉ घोषित करने का प्रस्ताव रखा था। उनके इस्तीफे की मांग विपक्षी ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से भी गई।
यून के चीफ ऑफ स्टाफ चुंग जिन-सुक ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि राष्ट्रपति ने किम के उत्तराधिकारी के रूप में चोई ब्युंग-हुक को नामित किया, जो एक रिटायर्ड फोर स्टार आर्मी जनरल हैं और वर्तमान में सऊदी अरब में दक्षिण कोरिया के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
इससे पहले दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने बुधवार को माफी मांगी और इस्तीफे की पेशकश की। किम ने एक बयान में कहा, मैंने इमरजेंसी मार्शल लॉ की वजह से पैदा हुई उथल-पुथल की जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
यून की मार्शल लॉ की घोषणा का न सिर्फ विपक्षी पार्टियों ने बल्कि उनकी अपनी सत्ताधारी दल पीपुल्स पावर पार्टी (पीपीपी) ने भी विरोध किया।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक राष्ट्रपति यून सुक-योल पीपुल्स पावर की लोकप्रियता रेटिंग लगातार कम हो रही है। उनकी पत्नी भी कुछ कथित घोटालों और विवादों से जुड़ी रही हैं।
इस बीच बुधवार को विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पेश किया। मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ रीबिल्डिंग कोरिया पार्टी और रिफॉर्म पार्टी सहित पांच अन्य छोटी विपक्षी पार्टियों ने दोपहर 2:43 (स्थानीय समायुनुसार) बजे नेशनल असेंबली में बिल ऑफिस में प्रस्ताव पेश किया।