देश

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे डिप्टी CM

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर महायुति की बुधवार को हुई बैठक में लगाई गई. फडणवीस बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. महायुति की बैठक में एकनाथ शिंदे और अजित पवार महाराष्ट्र को डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है.

इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थकों विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे. महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्य़क्रम आयोजित किया जाना है. इस कार्य़क्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

बीजेपी को जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सीटें आई हैं ऐसे में माना जा रहा था कि अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से निर्वाचित हुए हैं. वह पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं. एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके देवेंद्र फडणवीस को 2019 में भी सीएम बनने का मौका मिला था लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button