Farmer Protest Live: किसानों का बॉर्डर पर हल्लाबोल, कहा- बैरिकेड और कील तोड़कर बढ़ेंगे आगे, पुलिस ने कहा- किसी कीमत पर एंट्री नहीं
Farmer Protest Live: मांगें पूरी हुए बिना नहीं जाएंगे घर – किसान नेता
एक किसान नेता ने कहा, “सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है. इसके बिना हम अपने घर नहीं लौटेंगे. हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं. अगर वे शाम तक कुछ घोषणा नहीं करेंगे, तो हम आगे अपने कार्यक्रम घोषित करेंगे.”
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महा माया फ्लाईओवर पर इकट्ठा हुए.
महमाया फ्लाईओवर तक पहुंचे किसान. दिल्ली की तरफ कर रहे हैं कूच.
नोएडा: के जॉइंट सीपी शिवहरि मीना ने कहा, “हम ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर किसानों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. कल भी हमने उनसे 3 घंटे बात की. हमने 3 स्तरीय सुरक्षा योजना भी तैयार की है. करीब 5,000 पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रहे हैं. हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. करीब 1000 पीएससी जवान भी तैनात किए गए हैं, वाटर कैनन की व्यवस्था है.”
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “सरकार किसानों की बात सुनने और उनसे बात करने के लिए तैयार है. पिछली बार भी सरकार ने बिना किसी शर्त के उन कानूनों को वापस ले लिया था जिन पर उन्हें आपत्ति थी. इससे सरकार की मंशा का पता चलता है कि केंद्र में हमारी एनडीए पूरी तरह से किसानों की भावनाओं के साथ काम करने की कोशिश कर रही है. सरकार ने बातचीत का रास्ता खुला रखा है. मुझे लगता है कि पहले बातचीत होनी चाहिए.”
दिल्ली कूच के लिए डीएनडी पहुंचे किसानों ने कहा हम बैरिकेड तोड़ देंगे.
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज होते हुए सेक्टर-51 से सेक्टर-60 होते हुए मॉडल टाउन निकलकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा जैसे अन्य किसान समूह भी 6 दिसंबर से दिल्ली मार्च का आह्वान कर चुके हैं. ये किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी जैसी मांगों पर जोर दे रहे हैं.